Pauri News। उत्तराखंड सरकार द्वारा 2025 तक राज्य को “नशा मुक्त देवभूमि” बनाने के लक्ष्य के तहत पौड़ी पुलिस का नशा विरोधी अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। धुमाकोट और श्रीनगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक वाहन को भी सीज किया गया है।
धुमाकोट पुलिस की कार्रवाई
धुमाकोट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिव मंदिर बैण्ड, नैनीडांडा के पास से संतन सिंह (60 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 6 बोतल और 65 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी दौरान पुलिस ने भुवन चंद (55 वर्ष) को नैनीडांडा तिराहे के पास से पकड़ा, जिसके पास से 6 बोतल, 43 पव्वे, और 20 अद्दे अवैध शराब बरामद हुई।
[इसे भी पढ़ें – श्रीनगर गढ़वाल में गुरिल्ला संगठन की महत्वपूर्ण बैठक: सरकार को दी चेतावनी]
श्रीनगर पुलिस का छापा
उधर, कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने खंदुखाल, बिल्केदार क्षेत्र में छापा मारते हुए सुन्दर सिंह और सुरेन्द्र लाल को 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 1 पेटी बीयर केन के साथ गिरफ्तार किया। ये दोनों तस्कर शराब को वाहन संख्या UK-12C-4859 (अल्टो कार) में सप्लाई कर रहे थे।
मुकदमे पंजीकृत
चारों आरोपियों के खिलाफ धुमाकोट और श्रीनगर थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नशा मुक्त देवभूमि के संकल्प को साकार करने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
[इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड की पहली महिला रेलवे असिस्टेंट लोको पायलेट बनी अंजलि, चुनौतियों को दे रही टक्कर]
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।