Site icon Kedar Times

पौड़ी में राष्ट्रीय खेलों की कयाकिंग सलालॉम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने बताया सम्मान की बात

पौड़ी में राष्ट्रीय खेलों की कयाकिंग सलालॉम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने बताया सम्मान की बात

पौड़ी में राष्ट्रीय खेलों की कयाकिंग सलालॉम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने बताया सम्मान की बात

पौड़ी गढ़वाल (प्रदीप शाह): यमकेश्वर तहसील के फूलचट्टी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जल क्रीड़ा प्रतियोगिता सलालॉम कयाकिंग का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने इस आयोजन को उत्तराखंड और जनपद पौड़ी के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह प्रदेश के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और उत्तराखंड के पर्यटन के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मंच भी मिलेगा। इस दौरान कयाकिंग और कोनोइंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को कोनोइंग खेल की विशिष्टताओं से अवगत कराया।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कयाकिंग की अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 4-5 फरवरी को सलालॉम कयाकिंग और 6 फरवरी को एक्सट्रीम कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

के-1 पुरुष सलालॉम प्रतियोगिता में प्रतिभागी:

सी-1 महिला केनोई सलालॉम प्रतियोगिता में प्रतिभागी:

उपस्थित गणमान्य अधिकारी

इस अवसर पर एडिशनल एसपी चंद्रमोहन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, नेशनल गेम्स के सेक्रेटरी जनरल डी.के. शर्मा, इंडियन कयाक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट पदम सिंह गुलेरिया, प्रतियोगिता निदेशक बलकिस मीर सहित अन्य अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर इस आयोजन से पौड़ी को खेल मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी और भविष्य में और भी बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने की संभावना बढ़ेगी।

चाय वाली लड़की की हुई जीत। श्रीनगर गढ़वाल में चाय बनाने वाली लड़की अंजना बनी पार्षद ।

अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtube शेयर करें। 

Exit mobile version