Site icon Kedar Times

अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी रोशन रतूड़ी पहुंचे तीर्थनगरी ऋषिकेश, विदेश जाने वाले युवाओं से दलालों से सावधान रहने की अपील की

अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी रोशन रतूड़ी पहुंचे तीर्थनगरी ऋषिकेश, विदेश जाने वाले युवाओं से दलालों से सावधान रहने की अपील की

ऋषिकेश, प्रदीप शाह: विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी रोशन रतूड़ी बुधवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। आईएसबीटी स्थित दिग्विजय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए सरकार से समाधान की मांग की।

रोशन रतूड़ी ने कहा कि हरिद्वार से ऋषिकेश तक बने फ्लाईओवर से ट्रैफिक में सुधार हुआ है, लेकिन पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने उत्तराखंड गठन में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों और उनके परिवारों को अभी तक सत्ता में उचित प्रतिनिधित्व न मिलने पर भी सवाल उठाए।

विदेश जाने वाले युवाओं के लिए सावधान रहने की अपील

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोशन रतूड़ी ने विदेश जाने की सोच रखने वाले युवाओं को दलालों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि विदेशों में कई बार श्रमिकों का शोषण होता है, उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए जाते हैं, और कठिन परिस्थितियों में उन्हें काम करने पर मजबूर किया जाता है।

रौशन रतूड़ी ने बताया कि वह पिछले 22 वर्षों में 26,000 से अधिक लोगों को विदेशों में विभिन्न कठिन परिस्थितियों से निकालकर उनके वतन वापस लाने में मदद कर चुके हैं। इनमें श्रमिक शोषण, वीजा समाप्ति पर जेल में बंद व्यक्तियों की रिहाई, गंभीर बीमारियों के इलाज, और मृत शरीर को उनके परिवार तक पहुंचाने जैसे मानवीय कार्य शामिल हैं।

मानवता सेवा में रोशन रतूड़ी का योगदान

टिहरी गढ़वाल के हिंडोलाखाल के मूल निवासी रोशन रतूड़ी ने बताया कि उनका राज्य से लगाव कभी कम नहीं होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर “रोशन रतूड़ी आर आर आर” नाम से पेज बनाया है, जिसके माध्यम से वह मदद मांगने वालों तक पहुंचते हैं।

उन्होंने यह भी साझा किया कि विदेशों में मृत्यु होने पर मृतक के शरीर को अस्पताल में रखने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। लेकिन कुछ कंपनियां इस बारे में भ्रम फैलाकर परिवारों को जल्दी निर्णय लेने के लिए मजबूर करती हैं।

समाज के लिए प्रेरणा

रोशन रतूड़ी ने युवाओं को नशा न करने और दूसरों की मदद करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं नशा नहीं करते और दूसरों की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानते हैं।

इस मौके पर समाजसेवी मनीष डिमरी, शंकर नौटियाल, संदीप भंडारी और उल्लास बहुगुणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version