Site icon Kedar Times

उत्तराखंड: उफान पर आई शारदा नदी, खतरे के निशान को किया पार, भारत-नेपाल पुल पर यातायात बंद

sharda-nadi

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले चार दिनों से चंपावत में पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले की सरयू, रामगंगा और शारदा नदी उफान पर आ गई है। टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। इस कारण पुलिस ने बनबसा में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है।

उफान पर आई शारदा नदी

शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे ने जानकारी दी कि रविवार को भारत-नेपाल को जोड़ने वाले बनबसा पुल पर यातायात को बंद कर दिया गया है। शारदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। इस वजह से पुलिस प्रशासन ने पुल के गेट बंद कर दिए हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि शारदा बैराज चौकी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और नदी के जलस्तर पर नज़र बनाए हुए है। लोगों से अपील की जा रही है कि भारी बारिश में बाहर न निकलें। बनबसा बैराज से 1 लाख 66 हजार 160 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, आज चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पहाड़ों में यात्रा करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

इस समय उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। नदी के बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रही बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रशासन और पुलिस द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version