एसएसबी गुरिल्ला संगठन, चंपावत, 4 नवंबर 2024: एसएसबी गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक आज चंपावत में प्रदेश प्रचारक और जिला अध्यक्ष ललित बगौली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बगौली ने राज्य सरकार पर संगठन की 18 साल पुरानी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के एसएसबी गुरिल्ला अपनी मांगों को लेकर वर्षों से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं, मणिपुर में वहां की सरकार ने एसएसबी गुरिल्लों को नौकरी और पेंशन जैसी सुविधाएं प्रदान कर दी हैं।
ललित बगौली ने बताया कि 2 सितंबर 2024 को सीएम आवास पर विरोध प्रदर्शन के दौरान गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल ने गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी और 48 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुई है।
[इसे पढ़ें – उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस]
गुरिल्ला संगठन ने अब बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। ललित बगौली ने बताया कि 10 नवंबर को संगठन के सभी पदाधिकारी देहरादून पहुंचेंगे, और 11 नवंबर को जैन धर्मशाला में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की जाएगी। यदि 15 दिसंबर तक सरकार ने उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो 17 दिसंबर को समस्त उत्तराखंड के गुरिल्ला देहरादून कूच करेंगे, और 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन सीएम आवास का घेराव करेंगे।
बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य, जिनमें अमर राम, शिवदत्त पापड़ी, केदार दत्त सुतेड़ी, बसंती देवी, माया देवी, अंजू गुप्ता, कमला देवी, और विमला देवी समेत सैकड़ों गुरिल्ला शामिल हुए।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें