श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल (प्रदीप शाह) – बेस टीचिंग चिकित्सालय में आकस्मिक डायलिसिस सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए इमरजेंसी डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को किया। इस नई सुविधा के माध्यम से मरीजों की डायलिसिस किसी भी समय संभव हो सकेगी, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
रूटीन डायलिसिस की योजना
भविष्य में नियमित डायलिसिस सेवाएं भी यहां शुरू की जाएंगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के बाद, यह सुविधा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की टीमों की देखरेख में शुरू होगी। मरीजों की सहमति के साथ रूटीन डायलिसिस की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
मंत्री ने दिए निर्देश
उद्घाटन के दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यूनिट की मशीनों और सेवाओं की देखभाल बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और उनकी टीम के जिम्मे होगी। इसके लिए एक प्रशिक्षित टीम में फिजिशियन, एनेस्थेटिस्ट, प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारी और नोडल अधिकारी (मेंटेनेंस) शामिल रहेंगे।
उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि समय-समय पर मशीनों का रखरखाव और सेवाओं की निगरानी सुनिश्चित करें ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विशेषज्ञ टीम की भूमिका
डायलिसिस यूनिट के सुचारू संचालन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर और प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह सुविधा अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक, डायलिसिस टीम, सहायक स्टाफ, और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का कदम
नव स्थापित इमरजेंसी डायलिसिस यूनिट, श्रीनगर के बेस अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार होगा।
KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री
हमसे जुड़े रहें
- 📧 ईमेल: kedartimes007@gmail.com
- 🌐 वेबसाइट: www.kedartimes.com
- 📱 सोशल मीडिया: Facebook | Instagram | Twitter
“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”