ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर सैनिक होटल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक ट्रक गंगा नदी में गिर गया। इस हादसे में चालक और उसकी पत्नी के नदी में डूबने की आशंका है। पुलिस ने टिहरी और श्रीनगर बांध से पानी कम करने का अनुरोध किया है ताकि लापता लोगों की तलाश में मदद मिल सके।
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे, देवप्रयाग से लगभग 4 किमी आगे सैनिक होटल के पास सड़क के पैरापिट और कुछ पेड़ों के टूटने के बाद दुर्घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को 120 मीटर नीचे गंगा किनारे ट्रक का पिछला हिस्सा मिला, जबकि ट्रक का केबिन गंगा में समा गया था।
[इसे भी पढ़ें – थराली: प्राणमति नदी में दुर्घटना, युवती की दर्दनाक मौत]
पुलिस ने ट्रक मालिक टिंकू से संपर्क किया, जिससे पता चला कि ट्रक बिहारीगढ़ से मिनरल वाटर की बोतलें लेकर गोपेश्वर जा रहा था। चालक अजय (38), निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, के साथ उसकी पत्नी राजेश्वरी भी ट्रक में मौजूद थी। राजेश्वरी रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में एक दुकान चलाती है और करवा चौथ की रात वह पति के साथ इस यात्रा पर निकली थी।
इस हादसे से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने पति-पत्नी की तलाश के लिए गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
[इसे भी पढ़ें – पत्नी की हत्या के प्रयास के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार]
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।