देहरादून: आज, 11 नवंबर 2024 को एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक देहरादून के जैन धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष यदुवीर सिंह राणा ने की, जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों गुरिल्ला सदस्य शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन द्वारा सरकार से की जा रही तीन प्रमुख मांगों पर जोर दिया गया—नौकरी, पेंशन, और मृतक आश्रितों के लिए अनुकंपा नियुक्ति। सदस्यों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: कोलकाता से उत्तराखंड घूमने आए प्रोफ़ेसर की दर्दनाक मौत, होटल में मिला शव
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह राणा, प्रदेश महासचिव महावीर सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता टी.आर. जख्मोला, मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, महिला उपाध्यक्ष सुलोचना देवी, सह सचिव यशपाल सिंह चौहान, सह कोषाध्यक्ष बृजमोहन नेगी और प्रदेश प्रचारक ललित मोहन बगोली प्रमुख थे। इसके अतिरिक्त पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल के जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संगठन के नेताओं ने इस अवसर पर सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में नंबर प्लेट का ऐसा क्रेज, पसंदीदा नंबर को खर्च रहे लाखों
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें