श्रीनगर गढ़वाल (प्रदीप शाह): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को श्रीनगर गढ़वाल के आवास विकास मैदान में आयोजित सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी 2024 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर भगवान कमलेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला न केवल देवभूमि की आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध परंपराओं को भी संरक्षित करता है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाना बेहद सराहनीय प्रयास है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “उत्तराखंड का दशक” वाले दृष्टिकोण की भी चर्चा की, जिससे राज्य के विकास को गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें: देहरादून में 6 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत, कई घायल
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में तैयार की गई गुलदार व मानव संघर्ष न्यूनीकरण पुस्तक का विमोचन किया गया, जो कक्षा 1 से 8 के छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी। पुस्तक का उद्देश्य गुलदार से सुरक्षा संबंधित जागरूकता बढ़ाना है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने श्रीनगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने हाल ही में ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण में हुई भू-कानून पर पहली बैठक का जिक्र किया, जिसमें प्रदेशवासियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।
समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता शामिल हुए, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, डीआईजी एसएसबी सुभाष चंद्र नेगी, एसएसपी लोकेश्वर सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें