Site icon Kedar Times

चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को लेकर शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए।

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 25 नवंबर 2024 तक संगणक घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। 26 से 29 नवंबर के बीच प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार कर 30 नवंबर तक चुनाव आयोग को भेजी जाएंगी। 1 से 28 दिसंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री और फोटो स्टेट प्रतियां तैयार की जाएंगी।

दावे और आपत्तियां दर्ज करने का कार्यक्रम
29 और 30 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावलियां जन सामान्य के निरीक्षण के लिए उपलब्ध होंगी, जबकि 31 दिसंबर को आलेख प्रकाशन किया जाएगा। 1 से 7 जनवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी और 8 से 10 जनवरी के बीच इनका निस्तारण होगा। 17 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उत्तराखंड में हनी ट्रैप का मामला: सरकारी शिक्षक से 3.50 लाख की ठगी, धमकी देकर और पैसे की मांग

डीएम के निर्देश: सभी मतदाता हों शामिल
जिला मजिस्ट्रेट ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। यह सुनिश्चित हो कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से न छूटे। उन्होंने मतदाताओं के एपिक नंबर और जन्मतिथि अनिवार्य रूप से अंकित करने, मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण कर प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

नेपाली मूल की महिलाओं के नाम पर विशेष निर्देश
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नेपाली मूल की महिलाओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित न करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, डीपीआरओ प्रकाश कांडपाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एचएस भंडारी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला मजिस्ट्रेट ने पुनरीक्षण कार्यों की नियमित समीक्षा पर जोर देते हुए इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version