Site icon Kedar Times

जल, जंगल और जीवन बचाने का संदेश लेकर निकली जागरूकता रैली, सौंग नदी में भी चलाया सफाई अभियान

जल, जंगल और जीवन बचाने का संदेश लेकर निकली जागरूकता रैली, सौंग नदी में भी चलाया सफाई अभियान

टिहरी (प्रदीप शाह)। राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा, सकलाना, जौनपुर (टिहरी गढ़वाल) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए जन जागरूकता रैली निकालते हुए सौंग नदी की सफाई का अभियान चलाया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य बी.आर. शर्मा की अध्यक्षता में और पर्यावरणविद् व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

पर्यावरण संतुलन का आह्वान

डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और मानव गतिविधियों का दुष्प्रभाव अब स्पष्ट रूप से दिख रहा है। बारिश का अभाव और शुष्क ठंड इस बदलाव के संकेत हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते लोग पर्यावरणीय संतुलन बनाने में सहयोग नहीं करेंगे, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने सभी से जल, जंगल, जमीन और जीवन बचाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

देवप्रयाग के सौड़ में रेलवे सुरंग में मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारी

रैली का शुभारंभ और संदेश

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य बी.आर. शर्मा ने स्वयंसेवियों को झंडी दिखाकर रैली के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा, “यदि प्रकृति सुरक्षित है, तो हमारा जीवन भी सुरक्षित है। इसे बचाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है।”

स्वच्छता अभियान और प्रतिभागी

रैली के दौरान सौंग नदी की सफाई का कार्य बड़े स्तर पर किया गया। इस पहल में एनएसएस स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान में प्रमुख रूप से अमित, शेखर, सपना, ज्योति, वंशिका, आरुषि, संजना, रितु, अंजना, नितिन, नवीन, और राकेश पंवार समेत कई लोग शामिल रहे।

KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री

हमसे जुड़े रहें

“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”

Exit mobile version