यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को वापस पहुंचाने का सिलसिला जारी है। जिससे छात्रों के परिजनों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अब भी 250 से ज्यादा छात्रों की जानकारी राज्य सरकार को मिली है, जिनको घर वापस लाने की अब भी सरकार कोशिश में जुटी है। इसके लिए बड़े स्तर पर सरकार की ओर से पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस पूरे मिशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
उड़ान 6E 8386 और 6E 9541 द्वारा यूक्रेन में फंसे 6 और छात्र आज उत्तराखंड पहुंचे। अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा द्वारा आज छह छात्रों की अगवानी की गई। आपको बता दें पी सी नेलवाल, चीफ पीआरओ भी छात्रों की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे।