Site icon Kedar Times

35वीं राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024: तीसरे दिन एसएससीबी का दबदबा, टिहरी झील में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

35वीं राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024

35वीं राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024

कोटी कॉलोनी, टिहरी (गढ़वाल): टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में टिहरी झील में आयोजित 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त पैडलिंग का प्रदर्शन किया। गुरुवार को 5000 मीटर, 500 मीटर मिश्रित इवेंट्स के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की टीम का दबदबा रहा।

एसएससीबी का शानदार प्रदर्शन

कायाकिंग और कैनोइंग के मिश्रित मुकाबलों में एसएससीबी टीम ने दोनों स्वर्ण पदक जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया। कायकिंग के पुरुष एकल (के-1) फाइनल में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, और अन्य राज्यों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन एसएससीबी के खिलाड़ियों ने शीर्ष पर अपनी जगह बनाई।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025: फरवरी में शुरू होंगी परीक्षाएं, 2.23 लाख छात्र होंगे शामिल

महिला खिलाड़ियों का दमखम

कायाकिंग के महिला युगल (के-2) फाइनल में केरल की टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं, महिला एकल (के-1) मुकाबले में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कैनोइंग के महिला युगल (सी-2) में दिल्ली की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि महिला एकल (सी-1) में एसएससीबी की खिलाड़ी विजेता रहीं।

पुरुष युगल और एकल मुकाबलों में रोमांच

कायाकिंग के पुरुष युगल (के-2) फाइनल में मध्य प्रदेश, हरियाणा, एसएससीबी, और अन्य टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें एसएससीबी विजयी रहा। कैनोइंग के पुरुष युगल (सी-2) में भी एसएससीबी ने अपना दबदबा बनाए रखा।

राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफायर मुकाबले

यह चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफायर के रूप में भी आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय खेलों के वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े मुकाबले भी टिहरी झील में ही आयोजित होंगे।

चैंपियनशिप का तीसरा सीजन

चार दिवसीय 35वीं राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप का यह तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। चैंपियनशिप की शुरुआत 10 दिसंबर को हुई थी और इसका समापन 13 दिसंबर को होगा। यह चैंपियनशिप टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का भी तीसरा सीजन है, जिसकी शुरुआत 2022 में हुई थी।

यह चैंपियनशिप न केवल खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बल्कि यह उत्तराखंड में जल क्रीड़ा की संभावनाओं को भी बढ़ावा दे रही है। शुक्रवार को चैंपियनशिप के अंतिम दिन मुकाबलों के साथ विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री

हमसे जुड़े रहें

“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”

 

Exit mobile version